छात्र छात्राओं ने नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं रन फ़ॉर रोड सेफ्टी रैली निकाली



छात्र छात्राओं ने नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं रन फ़ॉर रोड सेफ्टी रैली निकाली

अनिल कनौजिया 

बाराबंकी। बनीकोडर क्षेत्र के ग्राम छंदवल में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल के छात्र छात्राओं ने नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं रन फ़ॉर रोड सेफ्टी, रैली निकाली। रैली का शुभारंभ पुलिस चौकी अहमदपुर के प्रभारी, उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, कांस्टेबल सुरजीत सिंह, तरुण यादव एवं संस्था अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों को बताते हुए रैली को रवाना किया। चौकी इंचार्ज ने कहा कि बीमारी से ज्यादा मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हो रही हैं, यातयात नियमों का पालन न करना और नशे में वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। हमें अपनी जिंदगी से प्यार करना है, और सडक सुरक्षा के नियमो का पालन करना है। 

प्रधानाचार्य विनोद कुमार के नेतृत्व में यह रैली ग्राम बड़ी छंदवल, छोटी छंदवल की गलियों से निकली तो घर की महिलाएं बच्चों ने जगह जगह स्वागत किया जिन्हें नशे से दूर रहने के साथ ही सड़क पर यातायात नियमों के पालन करने की जानकारी दी गई। "रन फ़ॉर रोड सेफ्टी" लिखी सफेद टी शर्ट में बच्चे, स्काउट बैंड के साथ कतारबद्ध सड़क सुरक्षा के नारे लगाते हुए गांवों के बीच बच्चों ने माहौल गुंजायमान कर दिया। हेलमेट लगाओ, जान बचाओ, नशे में वाहन चलाओगे , मौत को बुलाओगे, जिंदगी बचाएं, नशे से दूर रहें जैसे नारे लगाकर बच्चों ने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने और सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया। रैली में शिक्षिका वन्दना वर्मा, शारदा रावत, पूनम रत्नाकर, प्रिया मौर्य, सरिता यादव, प्रिंसी वर्मा, पलक कनौजिया, अर्चना, अनीता एवं स्टाफ जियालाल, सरोज, सरस्वती सहित 175 छात्र छात्राओं ने रैली में भाग लिया।